India won the series by 78 runs against Sri Lanka in the third and final T20 of the series in Pune on Friday. With this victory, India secured a 2–0 clean sweep in the three-match series. Man of the match Shardul took 2 wickets for 19 runs. Washington Sundar took 2 wickets for 37 runs. Manish Pandey, who was returning to the team after a long time in this match, also made important runs for the team with the bat. After the match, Manish Pandey gave his interview to Yuzvendra Chahal on Chahal TV.
भारत ने शुक्रवार को पुणे में सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 में श्रीलंका के खिलाफ 78 रन से जीत हासिल करते ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप हासिल कर ली। मैन ऑफ द मैच रहे शार्दुल ने 19 रन देकर 2 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे मनीष पांडे ने भी बल्ले से टीम के लिए अहम रन बनाए। मैच के बाद मनीष पांडे ने युजवेंद्र चहल को चहल टीवी पर अपना इंटरव्यू दिया।
#INDvsSL #ManishPandey #YuzvendraChahal